नशेड़ी थानेदार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार घायल
Gurugram News Network – नशे और कुर्सी का रौब एक थानेदार के सिर पर इस कदर बोला कि उसने अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड दौड़ा दिया। रास्ते में उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें चार लोग ऑटो से दूर जा गिरे। वारदात के बाद थानेदार धमकी देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पटौदी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से गांव जनौला निवासी योगेंद्र ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। 19 अप्रैल की शाम को वह अपने ऑटो को पटौदी से जमालपुर लेकर जा रहा था। ऑटो में चार सवारियां बैठी हुई थी। जब वह गांव जोड़ी में सोनू होटल के पास से एक सवारी बैठा रहा था तो सामने से गलत दिशा में एक आई-10 गाड़ी आई जिसने उसके ऑटो को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही ऑटो में मौजूद चारों सवारियां ऑटो से दूर जा गिरे जिन्हें काफी चोटें आई। जब वह उठकर टक्कर मारने वाली कार के पास गया तो उसने देखा की गांव जनौला निवासी सुरेंद्र उस कार को चला रहा था और वह पूरी तरह से नशे में धुत है। योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र दिल्ली पुलिस में थानेदार है और वह टक्कर मारने के बाद उसे धमकी देने लगा कि वह दिल्ली पुलिस का थानेदार है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पुलिस ने योगेंद्र की शिकायत पर थानेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना में घायल सवारियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।