जेल में दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष
Gurugram News Network- जेल में मामूली बात को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। करीब छह कैदियों ने बर्तन को हथियार बनाकर एक कैदी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद जेल प्रशासन ने दोनों गुटों को अलग करते हुए घायल को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल पहुंचाया। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, राजेंद्रा पार्क निवासी अनिल कुमार को पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में 22 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसे जेल के बैरक नंबर 13ए में बंद किया गया है। आरोप है कि 4 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने बैरक के बाहर पार्क में बैठा हुआ था। इस दौरान जेल में बंद अन्य दो कैदियों पश्चिम बंगाल निवासी भक्ति उर्फ नेपाली, बिहार निवासी सिद्धार्थ, गढी हरसरू निवासी गौरव, शीतला कॉलोनी वजीराबाद निवासी आकाश, अंशुल व बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी अतुल से उसकी कहासुनी हो गई।
आरोप है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। उस पर बर्तनों से बनाए गए हथियार व सुए से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पास ही मौजूद जेल नंबरदार सोनू चोटी वाली (बाबा) व वार्डन प्रवेश ने उसे बचाया और इलाज के लिए सेक्टर-10 अस्पताल भेज दिया। इस घटना की सूचना जेल प्रशासन ने भोंडसी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।