Gurugram News Network- गुरुग्राम में फर्जी डॉक्टर द्वारा कोख के कत्ल का सामान बेचने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने सूचना के आधार पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर फर्जी डॉक्टर को काबू किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल लाइन बर्फखाना पर सिटी मेडिकोज पर डॉ राम प्रकाश गोयल द्वारा मेडिकल टर्मिनल ऑफ़ प्रेगनेंसी (MTP) किट बेची जा रही है। सिविल सर्जन के निर्देश पर PNDT इंचार्ज डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ प्रदीप कुमार, MO डाॅ हरीश कुमार, डाॅ पूजा व अन्य की टीम गठित कर डेकाॅय कस्टर के साथ मौके पर भेजा।
डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि डेकाॅय कस्टमर ने डॉ राम प्रकाश गोयल से जांच के बाद प्रेगनेंसी टर्मिनेशन के लिए MTP किट मांगी। डॉ राम प्रकाश ने 500 रुपए में यह किट उपलब्ध करा दी। ईशारा मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और डॉ राम प्रकाश गोयल को काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि राम प्रकाश गोयल के पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है। उसने डी फार्मा की हुई है पिछले दो महीने से क्लीनिक बनाया हुआ है। MTP किट को उसने कार में रखा हुआ था जो अपने असिस्टेंट सचिन के जरिए उसने मंगाया था। आरोपी ने यह किट दिल्ली से लाना बताया है, जिसका कोई बिल नहीं मिला। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को देते हुए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।