Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार कार्यालय से अनुमति लिए बिना कॉलोनी बसाने के मामले में DTP आर एस बाठ ने बुधवार को बारिश के बीच बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को DTP की टीम ने 100 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी को धराशाही कर दिया। इस कॉलोनी बसाने वाले के खिलाफ DTP ने पहले FIR करवाई थी।
DTP आर एस बाठ ने बताया कि IMT मानेसर के पास बांसकूसला में 10 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर को नोटिस देने के बाद FIR भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी उसने कॉलोनी को विकसित करना नहीं रोका। बुधवार को वह अपनी टीम व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बारिश के बावजूद भी यहां तोडफोड कार्रवाई की गई।
DTP ने बताया कि बुधवार को यहां 20 दुकानें व कमरे, 50 प्लॉट की नींव व बाउंड्री को तोड़ने के साथ ही सीवर लाइन व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। लोगों के विरोध को रोकने के लिए 100 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान DTP कार्यालय से जेई आनंद व अन्य टीम मौजूद रही।