अपराध

कंपनी में निवेश के नाम पर ठगे 2.35 करोड़

Gurugram News Network- कंपनी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति व उसके रिश्तेदारों से 2.35 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया हैं। आरोपी ने रुपए वापस करने से बचने के लिए ब्रेन हैमरेज होने का बहाना बनाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत DCP ईस्ट को देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच के बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-9 निवासी मंजीत ने बताया कि उसकी पहचान करीब दो साल पहले गौरव कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। गौरव ने मंजीत को सेफ स्टोर मार्ट मेगा माॅल स्थित अपने ऑफिस में बुलवाया और वहां उसकी मुलाकात शेयर फॉर यू कंपनी के मालिक सुबीन से मिलवाया। सुबीन ने उन्हें बताया कि उसकी कंपनी का फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग समेत अमेजन कंपनी के साथ टाइअप है। कंपनी का प्रतिमाह करीब 400 करोड रुपए का टर्नओवर है। सुबीन ने उन्हें बताया कि उसकी कंपनी एक बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है, जिसके लिए उन्हें फंड की आवश्यकता है।

 

सुबीन की बातों में आकर मंजीत ने उसकी कंपनी में करीब 1.10 करोड रुपए निवेश कर दिए। इसके साथ ही उसने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से भी उसकी कंपनी में करीब सवा करोड़ रुपए निवेश करा दिए। इसके बाद उनकी मुलाकात जसकरण व उसकी पत्नी परमिंद्र कौर से हुई। सुबीन ने यह रुपए जसकरण व परमिंदर की के जरिए निवेश करना बताया।

 

आरोप है कि जसकरण ने उन्हें ऑनलाइन सर्विस का काम बताते हुए यह रुपए चिटफंड में निवेश करना बताया। करीब दो महीने बाद जसकरण ने ब्रेन हैमरेज का बहाना किया और अस्पताल में भर्ती हो गया। मंजीत ने जब जसकरण की पत्नी परमिंदर से रुपए मांगे तो उसने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया। बाद में उन्हें पता लगा कि जसकरण बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हुआ था और रुपए वापस न करने पड़े इसके लिए बहाना बना रहा था। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker