कर्ज उतारने के लिए युवक ने किया अपहरण का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gurugram News Network- जुए का कर्ज उतारने के लिए अपहरण होने की बात कहकर पत्नी से दो लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को सेक्टर-29 थाना पुलिस ने IMT मानेसर चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कर्ज के कारण अपहरण होने का नाटक कर चुका है। मामले में पुलिस ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर अदालत को सौंपने की तैयारी कर दी है। इस मामले में अपहरण का नाटक करने वाले के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने की कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल पहलवान ने बताया कि राजीव नगर निवासी दीपिका ने बताया था कि उसका पति अनूप यादव डाउन टाउन क्लब में कार्य करता है। 2 जनवरी को उसके पति अनूप के व्हाट्सप्प नंबर से उसे काॅल आया। अनूप ने उन्हें बताया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता उसे छोड़ने की ऐवज में दो लाख रुपए मांग रहे हैं। रुपए न देने पर उसे मारने की धमकी दी है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो पहले लोकेशन गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाते हुए मिली। पीछा करना शुरू किया तो मोबाइल लोकेशन वापस गुरुग्राम आ गई और राजीव चौक के पास रुक गई। पुलिस ने इस पर टीम बनाकर इसे काबू करने का प्रयास किया जिसके बाद आरोपी को IMT मानेसर चौक पर काबू किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है और उस पर कर्ज हो गया था। जुए का कर्ज उतारने के लिए उसने अपने अपहरण का नाटक किया और पत्नी पर दबाव बनाया कि वह कहीं से दो लाख रुपयों का इंतजाम करे ताकि वह कर्जदारों से मुक्ति पा सके। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी एक बार पहले भी ऐसा ही नाटक कर चुका है। उस वक्त आरोपी के माता-पिता ने उसका कर्ज उतारने में मदद की थी।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। अनूप की पत्नी ने पुलिस को मामले में आगे कोई कार्रवाई न करने की बात कही है। इस पर पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर अदालत को सौंपी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने की धाराओं के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।