गुरुग्राम के लग्जरी कार वाले लुटेरे
Gurugram News Network- यदि आप भी किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट लेते हैं तो सावधान हो जाइए। गुरुग्राम में लग्जरी कार वाले लुटेरे सक्रिय हैं। यह लुटेरे अपने शिकार को अपनी लग्जरी कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लेते हैं और कुछ दूर चलते ही उनसे लूटपाट को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला DLF फेज-2 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी अजय बिष्ट ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित मारुति कंपनी में कार्यरत हैं। वीरवार रात को फरीदाबाद जाने के लिए इफको चौक पर खड़े थे। यहां एक ब्रेजा गाड़ी में तीन युवक आए जिन्होंने फरीदाबाद जाने की बात कहते हुए अजय को लिफ्ट दे दी। आरोप है कि गाड़ी चलते ही तीनों युवकों ने उसे काबू कर लिया। मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बैंक खाते से 85 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपियों ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया था। पूरे घटनाक्रम को आरोपियों ने आधे घंटे में अंजाम दिया और रात करीब 9 बजे उसे बादशाहपुर में गाड़ी से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। इसकी सूचना उसने लोगों की मदद से DLF फेज-2 थाना पुलिस को दी। शुक्रवार को पुलिस को लिखित शिकायत देकर पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इफको चौक पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ली जा रही है। इफको चौक से बादशाहपुर के बीच लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।