दो दिन तक फंदे पर झूलता रहा लैब तकनीशियन का शव
Gurugram News Network- धन सिंह एन्क्लेव में रह रहे लैब तकनीशियन का शव दो दिनों तक फांसी के फंदे से झूलता रहा। दूध देने आए दुकानदार ने जब शव को लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सेक्टर-9 ए थाना पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से हिसार के गांव खांडा खेड़ी निवासी रविंद्र कुमार (25) अपनी पत्नी व बच्चों के साथ धन सिंह एन्क्लेव में रहता था। गुरुग्राम में वह लैब चलाता था। रविवार को वह अपनी पत्नी व बच्चों को हिसार छोड़कर आया था। इसके बाद से वह कमरे में बंद था। सोमवार को वह दूध लेने के लिए नहीं गया। मंगलवार दोपहर तक जब वह दूध लेने नहीं गया तो दुकानदार उसके कमरे पर आ गया। कमरा अंदर से बंद था। खिड़की पर लगे शीशे से अंदर झांक कर देखा तो रविंद्र कुमार का शव लटका दिखा।
व्यक्ति ने इसकी सूचना RWA व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि माना जा रहा है कि रविंद्र ने सोमवार को ही आत्महत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दी गई है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद मौत के असल समय का पता लगा पाएगा। परिवार के आने के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों का पता लग पाएगा।