जेल में हुई गैंगवार, राठी गैंग के 3 गुर्गे घायल
Gurugram News Network- अपराधियों को सुधारने के लिए भोंडसी में बनाई गई मॉडर्न जेल एक बार फिर विवादों में आ गई है। शनिवार देर शाम को भोंडसी जेल में राठी व डांडी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़ गए। डांडी गैंग ने राठी गैंग के तीन गुर्गों को बुरी तरह से घायल कर दिया जिन्हें सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल ले जाया गया। तीनों ही हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां तीनों उपचाराधीन हैं। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों अशोक राठी गैंग व डांडी गैंग के गुर्गों को अदालत में पेशी पर ले जाया गया था। पेशी के दौरान दोनों गुट के गुर्गों में विवाद हो गया था। अदालत में मौजूद पुलिस बल के कारण विवाद को मौके पर शांत करा दिया गया था, लेकिन दोनों पक्षों में रंजिश हो गई। शनिवार शाम को अलीपुर के राठी गैंग के सदस्य रेवाडी निवासी दीपक, धीरज व भिवानी निवासी दीपक बैरक के पास मौजूद थे। इस दौरान वजीरपुर के डांडी गैंग के अमित, दीपक, अंकित, अनिल, दीपक, चेतन समेत 20 गुर्गे आए जिन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने नुकीली चीज से तीनों के चेहरे, कमर व पसलियों पर वार किया जिसमें वह लहूलुहान हो गए।
जेल में झगड़ा होते देख जेल प्रशासन मौके पर आया जिसने उन्हें अलग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों पर हत्या का केस दर्ज है। धीरज राठी गैंग का सदस्य है, उसने ही गांव अलीपुर में बच्चों को स्कूल बस में बैठाने आई गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी की हत्या की थी। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इसके अलावा दोनों दीपक पर भी खेड़की दौला थाना क्षेत्र में दो हत्या के मामले दर्ज हैं। जिनके भी मामले अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच अदालत में पेशी के दौरान विवाद हुआ था। डांडी गैंग के सदस्यों ने इस पर रंजिश रखते हुए तीनों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जेल में मौजूद बर्तनों से ही चाकू व सुआ बना लिया और उन्हीं से ही वारदात को अंजाम दिया।