Gurugram News Network- शहरवासियों को बुधवार से दो दिन तक पानी नहीं मिलेगा। मंगलवार रात से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बंद करेगा जो वीरवार रात को सुचारू होगी। पेयजल आपूर्ति किए जाने से 8 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे।
दरअसल, बसई चौक पर फ्लाईओवर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में GMDA की पेयजल लाइन बाधा बन रही थी। उसे शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार रात से इस कार्य को शुरू किया जाएगा, जो वीरवार रात तक चलेगा। इसके बाद वीरवार देर रात से पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी। ऐसे में शहरवासियों को शुक्रवार सुबह से पानी मिल सकेगा।
चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि लाइन शिफ्ट किए जाने के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति बंद की जाएगी, जिसके कारण गांव चंदू, बुढेड़ा, धनकोट, सेक्टर-37 सी व डी, गाडोली, एयरफोर्स स्टेशन, सेंट्रल पार्क, सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-44 से 74, DLF फेज-5, DLF फेज-1(D) में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।