एजेंट के जरिए मकान खरीदने वाले हो जाए सावधान
Gurugram News Network- अपने सपनों खरीदने के लिए यदि आप एजेंट की मदद लेते है तो सावधान हो जाइए। फ्लैट खरीदने के नाम पर 2.20 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर एजेंट के खिलाफ केस दर्ज़ किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-4 निवासी प्रीति शर्मा ने बताया कि साल 2019 में फ्लैट खरीदने के लिए उसने मंजीत कुमार नामक एजेंट से संपर्क किया था। एजेंट द्वारा कई प्रोजेक्ट में उन्हें फ्लैट दिखाए थे। सेक्टर-90 में फ्लैट पसंद आने के बाद खरीदने की इच्छा जाहिर की। इस पर एजेंट ने फ्लैट पर प्रीमियम देने की बात कही। महिला ने मंजीत को करीब 2.20 लाख रुपए दे दिए। मंजीत ने महिला को दो महीने में फ्लैट पक्का कर जानकारी देनी थी। उसके बाद से एजेंट ने कोई जानकारी नहीं दी और फोन भी उठाने बंद कर दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।