शहर

साहब ! सड़क को ही प्लॉट बना कर बेच रहा है बिल्डर

Gurugram News Network- साहब ! बिल्डर अब अपनी मनमानी पर उतर आया है। सड़क को प्लॉट के रूप में विकसित कर बिल्डर अपना फायदा कर रहा है। 18 मीटर की सड़क अगर बंद हो गई तो सेक्टर-51 के हजारों लोगों को परेशानी होगी। RWA सेक्टर-51 द्वारा DC को दी गई शिकायत के बाद बुधवार को DTP ने अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान RWA पदाधिकारियों ने DTP को मौके के वर्तमान हालात के बारे में विस्तार से बताया।

 

RWA सेक्टर-51 के प्रधान पदम साहू, उप प्रधान रमन यादव,सचिव शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह यादव समेत अन्य ने बताया कि बिल्डर शीतल इंटरनेशनल द्वारा सेक्टर की १८ मीटर रोड को बंद कर प्लॉटिंग करनी शुरू कर दी है। यदि बिल्डर कब्जा कर मकान बना देती है तो लोगों को परेशानी होगी। सीवर, पानी की लाइनें इसी रोड पर अंडरग्राउंड हैं। बरसात में पानी इसी रोड के जरिए सेक्टर से बाहर निकलता है। मकान बन जाने से ड्रेनेज सिस्टम भी खराब हो जाएगा और बारिश का पानी भी सेक्टर के मकानों में घुस जाएगा। लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा। बिल्डर की मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने DC डॉ यश गर्ग को शिकायत दी थी।

 

शिकायत के बाद बुधवार को DTP संजय कुमार, ATP सुरेखा यादव, HSVP के उपमंडल अधिकारी सत्यनारायण समेत JE बलराज ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने मौके का नक्शा व बिल्डर द्वारा विभाग से अप्प्रूव कराया गया नक्शा भी देखा।  इस दौरान RWA पदाधिकारियों समेत पार्षद कुलदीप यादव व स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बिल्डर की मनमानी से अवगत कराया। RWA उप प्रधान रमन यादव ने बताया कि DTP ने उन्हें बताया है कि इस रोड पर को चलाये रखने के लिए वह सरकार से अनुमोदन करेंगे। इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर DC को भेजी जा रही है ताकि आगे की कार्यवाही जल्द की जा सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker