नया रिकॉर्ड एक लाख से ज़्यादा को लगी वैक्सीन, कोरोना बुलेटिन भी जारी
Gurugram News Network – गुरुग्राम 21 जून को एक दिन में वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया गया है । गुरुग्राम में सोमवार को एक लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई । जैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि योग दिवस के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए इसको लेकर जिला प्रशासन ने 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा लेकिन ये लक्ष्य जिला स्वास्थ्य विभाग के इरादों के सामने बोना पड़ गया । एक दिन में गुरुग्राम में 1,04,178 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली औऱ दूसरी डोज़ दी गई है । इनमें से सरकारी केन्द्रों पर 87,555 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ दी गई जबकि निजी अस्पतालों में 16,623 वैक्सीन की डोज़ दी गई है । गुरुग्राम में अब तक कुल 10,34,988 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है ।
गुरुग्राम में सोमवार को 8 कोरोना के नए केस सामने आए जबकि 23 कोरोना मरीज़ ठीक हुए । सोमवार को गुरुग्राम में 2 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है । अब गुरुग्राम में कुल कोरोना के आंकड़े 1,80,593 हो गए हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 1,79,506 हो गई है । अब गुरुग्राम में कुल एक्टिव केस 201 बचे हैं जबकि अब तक 886 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।
गुरुग्राम में सोमवार को 3,195 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,592 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 603 व्यक्तियो के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सोमवार को 1,707 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।