Haryana: चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक जाना होगा आसान, 25 KM लंबा बनेगा सड़कमार्ग, 54 करोड़ होंगे खर्च
Haryana: हरियाणा के चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क खस्ताहाल में है। टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस सड़क के दिन बदलने वाले है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शरू हो जाएगा।
इसके लिए PWD विभाग ने 25KM लंबी सड़क के लिए 54 करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित किए हैं। दादरी-रोहतक रोड से रोजाना हजारों लोग निजी व सरकारी वाहनों के जरिए रोहतक, चंडीगड़, हरिद्वार जाते हैं।
जल्द ही परेशानियों से मिलेगी राहत (Haryana)
लेकिन टूटी फुटी सड़क होने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है। लोकन निर्माण विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है।
25 KM लंबा बनेगा सड़कमार्ग
लोक निर्माण विभाग द्वारा जो टेंडर आमंत्रित किए हैं उसके तहत करीब 25km लंबा सड़कमार्ग का निर्माण होगा। इसके तहत दादरी से लेकर बौंद कलां के आगे जिले की सीमा क इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उससे आगे रोहतक जिले की सीमा लगती है और वहां पर सड़क पहले से सही है।
गांवों की सड़के होंगी चौड़ी
दादरी रोहतक सड़कमार्ग की चौड़ाई खेरड़ी तक 7 मीटर है, लेकिन अब जब इसका दोबारा से निर्माण कार्य होगा तो गांवों में इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा। इसके लिए साइडों में ब्लॉक लगाए जाएंगे व नालों का भी निर्माण होगा।
सड़क निर्माण के लिए आमंत्रित किए हैं टेंडर
चरखी दादरी पीडब्ल्यूडी विभाग के XEN कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। टेंडर 14 जनवरी से खोले गए हैं और 7 फरवरी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। करीब 25 किलोमीटर लंबे इस सड़कमार्ग के लिए 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर आमंत्रित किए हैं।
मार्च में शुरू होगा कार्य
लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़कमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर आगामी मार्च माह तक इसके निर्माण कार्य को शुरू करवाने का उनका प्रयास रहेगा।
हजारों लोगों को प्रतिदिन मिलेगा लाभ
इस सड़क मार्ग पर पड़ने वाले रावलधी, कमोद, मिर्च, कोहलावास, लांबा, सौंफ, कासनी, सांवड़,हिंडोल,झिंझर, सांजरवास, रानीला, बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली, उण आदि गांवों को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा जो यहां से होते हुए रोहतक पीजीआई,चंडीगढ़ व दूसरे स्थानों पर पहुंचते हैं।
Haryana
ये भी पढ़ें: आज ये 3 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, जानें मेष से मीन तक का राशिफल