शिक्षाहरियाणा

Ambedkar DBT Voucher Scheme: सरकार ने किराए पर रह रहे छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगें इतने रूपए

Ambedkar DBT Voucher Scheme: अगर किसी के पास खुद का घर नहीं है या फिर वह व्यक्ति पढ़ाई आदि के सिलसिले में घर से दूर किसी किराए के कमरे में रह रहा है, तो सरकार ने ऐसे लोगों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता पर्दाब की जाएगी, जो अपने घरों से दूर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार योग्य और होनहार छात्रों को हर महीने 2,000 रुपए का वाउचर देगी, जिसके कि छात्र अपने आवास समेत दूसरे खर्चों को वहन कर सके।

किसे मिलेगा Ambedkar DBT Voucher Scheme का लाभ

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ केवल वो ही छात्र उठा सकते हैं, जो जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्कूलों में आर्ट, साइंस या कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।

सरकार यह योजना ऐसे छात्रों के आवास समेत अन्य मासिक खर्चों में राहत देने व उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से लाई है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सकें। इस योजना के तहत सरकार हर छात्र को 2,000 रुपए का वाउचर देगी, जो हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच हर महीने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ आज, जानें 22 की जगह 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही वर्षगांठ?

इस योजना से छात्रों में खुशी का माहौल

दरअसल, घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को आवास, भोजन और बिजली-पानी समेत दूसरे कई तरह के खर्चे वहन करने पड़ते हैं, जबकि उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं होता है।

ऐसे में सरकार ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए अंबेडर डीबीटी वाउचर योजना की शुरुआत की है। इस तरह से छात्र 10 महीने में 20,000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की इस योजना से छात्रों में भारी खुशी का माहौल है।

Ambedkar DBT Voucher Scheme

ये भी पढ़ें: आज 11 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker