Kisan Protest: हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी को लेकर बीते गुरुवार को पंजाब के मोगा में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की महापंचायत की गई।
इसमें फैसला लिया गया है कि सभी किसान संगठन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का सहयोग एकजुटता के साथ करेंगे। इसके लिए महापंचायत में प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर सभी यूनियनों के नेताओं ने सहमति जताई।
खनौरी मोर्चे पर जाएगा किसानों का जत्था
आज शुक्रवार 10 जनवरी को 101 किसानों का जत्था 6 मेंबरी कमेटी के साथ खनौरी मोर्चे पर जाएगा। वहां मोर्चे के नेताओं के सामने महापंचायत में पास किया गया प्रस्ताव रखा जाएगा। वहां भी प्रस्ताव पर सहमति ली जाएगी। इसके बाद 15 जनवरी को एकजुटता के लिए पटियाला में मीटिंग की जाएगी। इसमें संघर्ष को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
बीते गुरुवार को हुई महापंचायत के दौरान किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के खिलाफ कोई भी किसान नेता बयानबाजी नहीं करेगा। साथ ही सरकार से मांगें मनवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
महापंचायत में तय हुआ है कि 13 जनवरी को तहसील स्तर पर केंद्र की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएंगी। वहीं, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। नेताओं ने कहा है कि सहमति बनी तो यह प्रोग्राम सामूहिक रूप से भी हो सकता है।
Kisan Protest
ये भी पढ़ें: हरियाणा में टीचरों के लिए आई Good News, नए सत्र से मनपंसद जगह होंगे तबादले