हरियाणा रोड़वेज के ब्रेक फेल, सूझबूझ से यूनिपोल में टक्कर मार कइयों की बचाई जान
Gurugram News Network – गुरुग्राम में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहां हरियाणा रोड़वेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । शाम करीब चार बजे गुरुग्राम बस डिपो से फरीदाबाद रोड़वेज डिपो की बस गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए निकली लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही बस ड्राइवर को पता चला कि रोड़वेज बस के ब्रेक फेल हो गए हैं । जिसके बाद बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया और वो घबराया नहीं । बस ड्राइवर हरबीर ने बस में बैठी सभी सवारियों को इसकी जानकारी दी और कहा कि सभी लोग बस में पीछे की तरफ बैठ जाएं और सीट को कस कर पकड़ लें ।
जिसके बाद बस ड्राइवर हरबीर ऐसी जगह की तलाश करता रहा जहां पर बस की टक्कर मार कर इसे रोका जा सके और किसी भी संभावित जानी नुकसान को होने से बचाया जा सके । जब हरियाणा रोड़वेज की बस बाटा चौक फ्लाइओवर को क्रॉस करने लगी तो अचानक बस की स्पीड बढ गई । फ्लाइओवर से नीचे उतरते वक्त सुखराली गांव में सड़क के बीच डिवाइडर पर एक यूनिपोल लगा हुआ था जिसमें बस ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को टकरा दिया जिसकी वजह से बस रुक गई ।
इस हादसे में बस के अंदर बैठी कुछ सवारियों को चोटें भी आईं तो वहीं जब बस यूनिपोल से टकराई तो बस के साइड में चल रहे दो बाइक सवार और ऑटो भी चपेट में आ गए । इस हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे में बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया । हादसे में रोड़वेज बस ड्राइवर को भी चोट आई है ।
घटना के बाद सुखराली गांव में जहां पर हादसा हुआ वहां पर ट्रैफिक जाम लग गया हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 18 पुलिस थाने की टीम और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया । पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे ?
बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा सुखराली गांव में सड़क पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से कईयों की जान जा सकती थी लेकिन रोड़वेज बस के ड्राइवर ने अपनी समझ का परिचय देकर लोगों की जान बचाई ।