Movie prime

प्रदूषण से मिलेनियम सिटी में हालात बिगड़े,डीसी ने पांचवीं तक के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

 
प्रदूषण से मिलेनियम सिटी में हालात बिगड़े,डीसी ने पांचवीं तक के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश
Gurugram News Network - दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जिले में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी अजय कुमार ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में रहा है और गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण से मिलेनियम सिटी में हालात बिगड़े,डीसी ने पांचवीं तक के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी एवं ग्रामीण) में 19 नवंबर से अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अगर कोई स्कूल उल्लंघन करता हैं,स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गंभीर श्रेणी में पहुंची में आबोहवा गुरुग्राम जिले में सोमवार की आबोहवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। शहर में इंमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए। सोमवार को एक्यूआई 469 रिकॉर्ड किया गया। नवंबर माह में पहली बार आबोहवा में एक्यूआई 400 के पार पहुंचा है और आबोहवा प्रदूषण का स्तर सामान्य से नौ गुना तक ज्यादा दर्ज की गई। वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने 21 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी किया। अलर्ट में बताया गया कि सुबह और शाम को कोहरा रहेगा और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।