मार्केट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ HSVP का एक्शन,पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा
प्रवीन जेई ने चेतावनी दी आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढांडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस मार्केट को खाली करने के आदेश दिए थे।
Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने सेक्टर-14 मार्केट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद मार्केट में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था और बेहतर हो गई। इसके अलावा दुकानों के बाहर बरामदे से अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कब्जा धारियों के विरोध करने पर पुलिस बल ने समझाया और उपनको शांत करवाया गया।
कार्रवाई करते हुए टीम ले दो काउंटर स्टाल दो रेहडी,पांच टेबल व कपड़े स्टॉल लगाए हुई थे। सभी को जेसीबी से तोड़ दिया गया। जमेर सिंह एसडीओ सर्वे ने चेतावनी दी है कि आगे से जिसने भी बाहर स्टाल व पार्किंग एरिया में दुकान लगाई तो उन सबको 25000 का चालान काटा जाएगा।
प्रवीन जेई ने चेतावनी दी आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढांडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस मार्केट को खाली करने के आदेश दिए थे।