22 लाख कीमत के गुम मोबाइल को पुलिस ने लौटा कर दिया दिवाली का गिफ्ट
स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से करते हैं। मोबाइल में अपने जरूरी दस्तावेज और जानकारी सुनिश्चित रखते हैं। लोगों की भावनाएं मोबाइल से जुड़ी होती हैं। मोबाइल गुम होने पर उसका आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ मानसिक परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुम मोबाइल को बरामद किया है।
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से गुम हुए 110 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाया गया। बरामद किए गए अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। सभी को मोबाइल वापस कर दिवाली का गिफ्ट दिया। गुरुवार को इन मोबाइल मालिकों को बुलाया गया। इन्हें मोबाइल लौटा दिया है।
साल एक जनवरी से लेकर अब तक 310 मोबाइल गुम होने की शिकायत गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज की थी। सीईआईआर पोर्टल की मदद से सभी मोबाइल बरामद कर लिए हैं। इनकी कीमत करीब 62 लाख रुपये है। डसीपी क्राइम नितिश अग्रवााल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की एक अहम जरूरत है।
स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से करते हैं। मोबाइल में अपने जरूरी दस्तावेज और जानकारी सुनिश्चित रखते हैं। लोगों की भावनाएं मोबाइल से जुड़ी होती हैं। मोबाइल गुम होने पर उसका आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ मानसिक परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुम मोबाइल को बरामद किया है।
पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्र पोर्टल है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (आईएमईआई) नंबर का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया है। यदि किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है तो उसके आईएमईआई को बंद करवाया जा सकता है। इसके लिए पुलिस थाने में शिकायत देनी पड़ती है।