सनस्टार ओवरसीज लिमिटेड मामला में ED ने 294 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
दिल्ली के सिविल लाइंस में 77 करोड़ रुपये मूल्य के 5000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आवासीय घर, करनाल में 1.54 करोड़ रुपये मूल्य के चार फ्लैट, 1.27 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और 3.78 करोड़ रुपये मूल्य की एफडी शामिल हैं।
Gurugram News Network – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की गुरुग्राम Team ने सनस्टार ओवरसीज लिमिटेड मामले में पीएमएलए के तहत कुल 294.19 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इन संपत्तियों में भूमि, भवन, फ्लैट और सावधि जमा रसीदें (एफडीआर) शामिल हैं। अटैच गई संपत्तियों में सोनीपत, अमृतसर और गुरुग्राम में 210.6 करोड़ रुपये मूल्य की 72 एकड़ भूमि और भवन (कृषि भूमि सहित) शामिल हैं।
दिल्ली के सिविल लाइंस में 77 करोड़ रुपये मूल्य के 5000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आवासीय घर, करनाल में 1.54 करोड़ रुपये मूल्य के चार फ्लैट, 1.27 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और 3.78 करोड़ रुपये मूल्य की एफडी शामिल हैं।
बता दे कि ईडी ने सीबीआई की चंडीगढ़ शाखा द्वारा सनस्टार ओवरसीज लिमिटेड (एसओएल), इसके पूर्व निदेशकों रोहित अग्रवाल, माणिक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक गबन एवं अन्य धाराओं और नौ बैंकों के संघ को 950 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की।