न्यू टाउन हाइट्स में सोसाइटी में फ्लैट का गिरा प्लास्टर,डीएलएफ को नोटिस जारी
प्लास्टर गिरने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने डीएलएफ लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस दिया है।
Gurugram News Network –सेक्टर-90 में स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स में फ्लैट का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान फ्लैट में किसी को चोट नहीं लगी। बता दे कि शहर की गई सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी है और लोगों को चोट भी लग चुकी है।
प्लास्टर गिरने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने डीएलएफ लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस दिया है। सात दिन के अंदर बिल्डर को जवाब देने के आदेश दिए हैं। इसके साथ-साथ 15 दिन के अंदर जहां-जहां से प्लास्टर गिरा है, उस क्षेत्र को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।
बता दे कि डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स में सोमवार देर शाम को टावर नंबर एन की सातवीं मंजिल के एक फ्लैट के बैडरूम की छत से प्लास्टर गिर गया था। गनीमत यह रही थी कि उस दौरान बैडरूम में कोई नहीं था। इसके अलावा इस सोसाइटी में आए दिन बालकनी से भी प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। डीटीपीई मनीष यादव ने कहा कि डीएलएफ को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब किया है।