Good News: 990 करोड़ की लागत से 700 बेड का बनेगा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र यादव के अनुसार दस मंजिला बिल्डिंग का अस्पताल बनेगा। ग्राउंड तल पर आपातकालीन वार्ड बनेगा। पहली मंजिल पर मरीजों के लिए ओपीडी बनाई जाएगी। दूसरी मंजिल पर महिलाओं के लिए ओपीडी और गायनी वार्ड बनेगा। तीसरी मंजिल पर आईसीयू,एसएनसीयू,नीकू वार्ड और किडनी के डायलिसिस का मरीज लाभ उठा सकेंगे। चौथी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर बनेगा।
Gurugram News Network-700 बेड का Multispeciality Hospital का निर्माण 990 करोड़ रुपये की लागत से होगा। वित्त विभाग की तरफ से बजट की मंजूरी मिल गई है। अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बजट की मंजूरी मिलने के बाद CPWD विभाग को जल्द काम शुरू करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अगस्त माह में CPWD अस्पताल के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगी।
सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र यादव के अनुसार दस मंजिला बिल्डिंग का अस्पताल बनेगा। ग्राउंड तल पर आपातकालीन वार्ड बनेगा। पहली मंजिल पर मरीजों के लिए ओपीडी बनाई जाएगी। दूसरी मंजिल पर महिलाओं के लिए ओपीडी और गायनी वार्ड बनेगा। तीसरी मंजिल पर आईसीयू,एसएनसीयू,नीकू वार्ड और किडनी के डायलिसिस का मरीज लाभ उठा सकेंगे। चौथी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर बनेगा।
पार्किंग को लेकर अस्पताल में कोई परेशानी नहीं हो। उसके लिए दो बेसमेंट भी बनाए जाएंगे। इस बेसमेंट में एक हजार से ज्यादा कारों को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। 300 बाइक भी यहां पर खड़ी करने की सुविधा होगी। स्टाफ के लिए तीन मंजिल का सर्विस ब्लॉक बनेगा,जिसमें वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी।
अस्पताल की पांचवी मंजिल पर कैंटीन बनेगी और लोगों के लिए वेटिंग रूम भी बनेगा। इसी मंजिल पर अस्पताल के पीएमओ का कार्यालय भी बनेगा। दसवीं मंजिल पर सिविल सर्जन का कार्यालय होगा। मरीजों को काम के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल की बिल्डिंग में मरीजों के सभी काम होंगे।
सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया कि 700 बेड के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिए 990 करोड़ का बजट मंजूर हो गया है। पत्र लिखकर निर्माण का काम जल्द शुरू करने को कहा जाएगा। दस अगस्त तक टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।