स्विमिंग पूल में डूब कर बच्चे की मौत मामले में पूल संचालक और लाइफ गार्ड गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सात बजे सूचना मिली कि सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से एक पांच साल के बच्चे मिवांश सिंगला की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्चे के दादा ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को उसकी पत्नी उसके पोते मीवांश को लेकर सोसाईटी के क्लब में 1.5 फीट गहराई वाले स्विमिंग पूल में लेकर गई थी। क्लब में तीन अलग-अलग स्विमिंग पूल बने हुए हैं। जिनकी गहराई भी अलग-अलग है। कुछ समय बाद उसकी पत्नी पोते के लिए सामान लेने के लिए फ्लैट में आ गई।
Gurugram News Network-सेक्टर-37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी में बुधवार शाम को पांच वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस पूल संचालक और एक लाइफ गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि सोसाइटी के लोग बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जींद निवासी सुमित व नरेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुमित ने पिछले करीब 2 वर्षों से सोसाइटी में स्विमिंग पूल का ठेका लिया हुआ है। आरोपी नरेश स्विमिंग पूल पर पिछले करीब 2 महीने से लाईफगार्ड की नौकरी कर रहा था। वारदात के समय आरोपी नरेश ही ड्यूटी पर तैनात था। जबकि गुरुवार को पुलिस ने पूल में लाईफगार्ड की नौकरी करने वाले मध्यप्रदेश निवासी दुर्ग व बिहार के गोपालगंज निवासी आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सात बजे सूचना मिली कि सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से एक पांच साल के बच्चे मिवांश सिंगला की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्चे के दादा ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को उसकी पत्नी उसके पोते मीवांश को लेकर सोसाईटी के क्लब में 1.5 फीट गहराई वाले स्विमिंग पूल में लेकर गई थी। क्लब में तीन अलग-अलग स्विमिंग पूल बने हुए हैं। जिनकी गहराई भी अलग-अलग है। कुछ समय बाद उसकी पत्नी पोते के लिए सामान लेने के लिए फ्लैट में आ गई।
लापरवाही के कारण मिवांश चार फीट वाले पूल में पहुंच गया और वह वहां पर डूब गया। मिवांश को अस्पताल लेकर जाया गया है। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मिवांश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि लाईफ गार्ड्स, सिक्योरिटी गार्ड्स, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, स्विमिंग पूल संचालक, कंपनी प्रबंधन तथा कुछ अन्य की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है।