Gurugram News Network-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने रैपिड मेट्रो के डीएलएफ फेज-एक में स्थित मेट्रो स्टेशन बनी सात दुकानों को बुधवार सील कर दिया। जब सीलिंग दस्ता मौके पर पहुंचा तो अधिकांश दुकानों पर ताला लटका हुआ था। इस अभियान के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ नरेश कुमार राणा भी मौजूद रहे।
बता दे कि एचएसवीपी ने इन दुकानों को लीज पर दिया गया था, लेकिन काफी समय से किराया जमा नहीं करवाया जा रहा था। मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था। हाईकोर्ट का फैसला एचएसवीपी के पक्ष में आने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई। एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता ललित हंस, शमशेर मेहला दोपहर एक बजे इस मेट्रो स्टेशन पर पहुंचें। इसके पश्चात 1956 वर्ग फीट क्षेत्र में निर्मित सात दुकानों को सील कर दिया। सभी दुकान सुनील मिगलानी नामक व्यक्ति के नाम पर थी।
सेक्टर-42-43 मेट्रो स्टेशन पर पांच दुकान, 26 जुलाई को सेक्टर-53-54 मेट्रो स्टेशन पर एक दुकान, 29 जुलाई को सेक्टर-54 चौक स्टेशन पर एक दुकान, 30 जुलाई को सेक्टर-55-56 मेट्रो स्टेशन पर चार दुकान को सील किया जाएगा।