समाधान शिविर : सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के Dc ने निर्देश दिए
शिविर में अशोक विहार निवासी प्रकाश चंद ने शिकायत दी कि तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीताराम मंदिर में जा रहा था। रास्ते में सड़क पर खड़े कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका चालान काट दिया तथा स्कूटी भी जब्त कर ली। वह मायूस होकर अपने घर पर आ गया। डीसी ने कहा कि इस मामले को कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखवाया जाए।
Gurugram News Network-डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि गांव हरिनगर डूमा में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम पटौदी को कहा कि स्कूल की जमीन पर जितने नाजायज कब्जे किए हुए हैं,उन सबको तत्काल हटवाया जाए। बुधवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों को सुन रहे थे। गांव हरिनगर डूमा के कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत की थी।
डीसी ने आदेश शिविर में अशोक विहार निवासी प्रकाश चंद ने शिकायत दी कि तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीताराम मंदिर में जा रहा था। रास्ते में सड़क पर खड़े कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका चालान काट दिया तथा स्कूटी भी जब्त कर ली। वह मायूस होकर अपने घर पर आ गया। डीसी ने कहा कि इस मामले को कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखवाया जाए।
शिविर में 60 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 32 का मौके पर ही निपटारा किया गया। उपमंडल स्तर पर 9 शिकायतें आई थीं, जिनमें से एक का मौके पर निवारण किया गया। आज कुल 69 शिकायतों में से 33 का निपटारा कर दिया गया। शेष 36 शिकायतों में तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में फैमिली आईडी से संबधित सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। नागरिकों ने अपनी वार्षिक आय को दुरूस्त करने की गुजारिश की। एमसीजी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों की सुनवाई की गई। सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विजय यादव इत्यादि मौजूद रहे।