अब खुले में फेंका कचरा तो सफाईकर्मियों के साथ करनी होगी सफाई, जुर्माना भी लगेगा
अब स्वच्छता टीमों ने इस प्रकार के लोगों को समझाने का अनोखा तरीका निकाला है । शनिवार को स्वच्छता टीमों ने शीतला माता रोड़ पर सफाई व्यवस्था को बेहतर किया, लेकिन कुछ देर बाद पाया कि दुकानें खुलने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों से कचरे को निकालकर सडक़ पर दुबारा से फेंक दिया है, जिससे आसपास का क्षेत्र फिर से गंदा हो गया ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर कचरा फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए नई तरकीब निकाली है । अब केवल ऐसे लोगों पर सिर्फ जुर्माना नहीं लगाया जाएगा जो कि सार्वजनिक जगहों पर कचरा फैलाते हैं बल्कि उनसे साफ सफाई भी कराई जाएगी । स्वच्छता कर्मियों द्वारा सफाई सुनिश्चित करने के बाद कुछ लोग अपनी दुकानों या रेहड़ी के सामने सडक़ पर कचरा फेंककर दोबारा से क्षेत्र को गंदा कर देते हैं । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऐसे लोगों से कई बार अपील की जा चुकी है तथा सफाई बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया गया है ।
अब स्वच्छता टीमों ने इस प्रकार के लोगों को समझाने का अनोखा तरीका निकाला है । शनिवार को स्वच्छता टीमों ने शीतला माता रोड़ पर सफाई व्यवस्था को बेहतर किया, लेकिन कुछ देर बाद पाया कि दुकानें खुलने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों से कचरे को निकालकर सडक़ पर दुबारा से फेंक दिया है, जिससे आसपास का क्षेत्र फिर से गंदा हो गया ।
स्वच्छता टीमों ने मौके पर जिन दुकानों के बाहर कचरा फेंका हुआ था, उनकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की तथा दुकानदारों को अपने साथ लेकर दोबारा से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया । टीमों ने ऐसे 12 दुकानदारों के 500-500 रूपए के चालान करके उसकी भरपाई भी करवाई । साथ ही उन्हें हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें तथा उसी में ही कचरा डालें।
जब कचरा लेने वाला कर्मचारी या गाड़ी आए तो उसी में ही कचरा डालें । नगर निगम के स्वच्छता कर्मी सुबह क्षेत्र की पर्याप्त सफाई कर देते हैं, लेकिन दुकानदार अगर बार-बार कचरा फेकेंगे तो क्षेत्र में गंदगी फैलेगी । स्वच्छता के इस अभियान में सभी का सहयोग जरुरी है । यह कार्रवाई सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा व फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा द्वारा की गई।
गुरुग्राम नगर निगम ने शहरवासियों में स्वच्छता को लेकर जागरूक करने की पहल तो अच्छी है लेकिन दूसरी तरफ सुखराली के व्यापारियों का आरोप है कि सुखराली गांव में कूड़ा लेने वाले सिर्फ सड़क का कूड़ा ही उठाते हैं जबकि शॉप की सफाई के बाद जो कूड़ा उन्हें ले जाने के लिए बोलते है तो वो ये सब लेने से मना कर देते हैं और बोलते हैं की इसके लिए प्राइवेट कूड़ा उठाने वाला रखो ..जो कि हमने रखा हुआ है…जबकि सफाई व्यवस्था सरकार के जिम्मे है । मजे की एक बात और शॉप का कूड़ा अगर हमने सड़क पर डाल दिया तो सफाई कर्मी कभी कभार अभियान चलाते हुए ले जाते है और अगर इस कूड़े को इकट्ठा करके डस्ट बिन में डाल दिया तो उनसे बहस करनी पड़ती है फिर भी नही ले जाते ।