मेले में 240 युवाओं को मिला रोजगार
रोजगार मेले में मुंजाल शोवा लिमिटेड, पालुक टेक्रोलॉजी लिमिटेड, थ्री टी लॉजिस्टिक्स व जेबीएम लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने 320 युवाओं का साक्षात्कार लिया। युवा आईटीआई से पासआउट हो चुके हैं। इनमें से 240 का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित हुए प्रार्थियों को एक वर्ष तक के लिए इन कंपनियों में प्रशिक्षु के तौर पर रोजगार दिया जाएगा।
Gurugram News Network-सेक्टर-14 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए गए रोजगार मेले में 240 युवाओं को निजी कंपनियों में प्रशिक्षु के तौर पर रोजगार दिया गया है।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जयदीप सिंह कादयान ने बताया कि आईटीआई कैंपस में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता अभियान के अंतर्गत समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।
रोजगार मेले में मुंजाल शोवा लिमिटेड, पालुक टेक्रोलॉजी लिमिटेड, थ्री टी लॉजिस्टिक्स व जेबीएम लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने 320 युवाओं का साक्षात्कार लिया। युवा आईटीआई से पासआउट हो चुके हैं। इनमें से 240 का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित हुए प्रार्थियों को एक वर्ष तक के लिए इन कंपनियों में प्रशिक्षु के तौर पर रोजगार दिया जाएगा।
युवाओं का कार्य सराहनीय रहा तो इसी स्थान पर इनको स्थाई तौर पर नियुक्ति मिल सकती है।इस अवसर पर हरीश नंदा, रंजीत रावत, अरूण कालरा, नवीन गोयल, प्रमोद, विजय शर्मा, मनोज कुमार, विनोद गोयल, सुभाष चंद्र, राजकुमार, जितेंद्र, आकाश, संदीप गर्ग, सुरेश कुमार एवं विकास इत्यादि उपस्थित रहे।