Gurugram News Network-मिलेनियम सिटी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस को 20 महिलाएं शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिली।इन सबके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलबिंत करने की सिफारिश भी की गई।
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 2354 वाहन चालको चालान भी काटे गए।अभियान में आठ वाहनों को जब्त भी किया गया। बीते सप्ताह अभियान के दौरान 5 महिलाओं सहित कुल 637 वाहन चालकों के चालान किए गए थे।
वहीं दूसरी और सोमवार को ट्रैफिक पुलिस सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन पर ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह, व सिपाही हिम्मत सिंह और सिपाही विकास ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ऑटो चालकों को यातायात के नियमों की जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया था।
अभियान के दौरान रोड किनारे पंक्ति में खड़ा करके ही सवारियों को उतारने,बैठने बारे में जागरूक किया गया। वहीं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया।निर्धारित ड्रेस पहन कर ऑटो को चलाया जाए।