60 सेक्टरों के सड़कों की हालत सुधरेगी,200 सोसाइटियों के लोगों को मिलेगा फायदा
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सड़कों की मरम्मत को लेकर डीपीआर तैयार की गई,जल्द शुरू होगा मरम्मत का काम
Gurugram News Network-नए गुरुग्राम के 60 सेक्टरों को जोड़ने वाली बदहाल मुख्य सड़कों की मरम्मत की जाएगी।Gmda की तरफ से सेक्टर-67 से 115 तक की मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इस मरम्मत पर लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। जून माह में डीपीआर तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।मंजूरी मिलने के बाद जीएमडीए की तरफ से टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
बता दे कि द्वारका एक्सप्रेस वे और एसपीआर के आसपास लगती मुख्य सड़कों पर 60 सेक्टरों की कनेक्टिविटी होती है। इन सेक्टर में 200 रिहायशी सोसाइटियां और कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।Gmda ने अब इन सड़कों की विशेष मरम्मत की योजना तैयार की है। मरम्मत के साथ-साथ इन मुख्य सड़कों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट से लेन को विभाजित किया जाएगा।
Gmda अधिकारी के अनुसार सेक्टर-67 से 115 तक मुख्य सड़कों की विशेष मरम्मत करने को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द ही डीपीआर को तैयार कर लिया जाएगा।डीपीआर को जीएमडीए की बैठक में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। मरम्मत पर 100 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।