बिजली संकट:भीषण गर्मी में बिजली के अघोषित कटों ने बढ़ाई शहरवासियों की दिक्कत
रातभर कई इलाकों मे बिजली गुल रहने से जागकर काटनी पड़ रही रात,चार से पांच घंटे के लग रहे कट
Gurugram News Network-दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शहरवासियों को दोगुनी दिक्कतों से परेशान होना पड़ रहा है।चिलचिलाती गर्मी में बिजली के अघोषित कटों ने परेशानी को बढ़ा दिया है।रातभर कई इलाकों में लोगों को रात जाग कर काटनी पड़ रही है। बिजली निगम के केंद्रों पर शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।ऐसे में परेशान होकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी दिक्कतों को साझा कर बिजली कटों राहत दिलाने की गुहार लगाई।
सेक्टर-45 निवासी अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा की चार घंटे बिजली गुल है।सुबह बिजली नहीं होने के कारण तमाम काम नहीं हो पाते है।सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिजली निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई।इसके अलावा सचिन शर्मा ने बताया कि सेक्टर-82 में रात दो बजे से बिजली नहीं है।रात भर जागना पड़ा और उन्होंने कहा कि रोजाना छह से सात घंटे दिन में बिजली गुल रहती है।
सेक्टर-67 निवासी रक्शित कपूर ने पोस्ट में लिखा कि अंसल एसेशिंया में 1500 से ज्यादा परिवार रहते है।दो सप्ताह से बिजली की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शिकायत के बावजूद कोई राहत नहीं मिली।झुलसाने वाली गर्मी में बिजली कटों ने दिक्कत को दोगुना तक बढ़ा दिया है।राजेंद्रा पार्क निवासी जतिन ने बताया कि दिन में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है और रात में सबसे ज्यादा बिजली के अघोषित कट ने दिक्कत को बढ़ा दिया है।