खुशखबरी:मल्टीलेवल पार्किंग का काम 60 दिन में होगा पूरा,सदर बाजार में दूर होगी पार्किंग की दिक्कत
अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह ने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण
Gurugram News Network-नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह ने बुधवार को अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निगम के कार्यालय भवन तथा सोहना चौक मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त निगमायुक्त अधिकारियों के साथ महरौली-गुरूग्राम रोड़ स्थित व्यापार सदन में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन पहुंचे। उन्होंने बेसमेंट सहित अन्य मंजिलों के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। निर्माणाधीन कार्यालय भवन के तीन बेसमेंट तथा पांच मंजिल का निर्माण पूरा हो चुका है तथा छठी मंजिल का कार्य चल रहा है। यह भवन 10 मंजिला होगा तथा इसमें एक बड़ा ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता 700 सीटों की होगी। कार्यालय भवन में 400 से अधिक कार तथा 250 दुपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी।
मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार ने बताया कि इसमें 3 बेसमेंट तथा 5 मंजिल बनाई गई हैं। पार्किंग बिल्डिंग में 53 दुकानें तथा 230 कारों व 100 से अधिक दुपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी। इसमें 3 लिफ्ट तथा सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन की भी व्यवस्था की जा रही है। बेसमेंट में स्टैग पार्किंग बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि अगले 2 माह में यह बनकर तैयार हो जाएगी।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने सेक्टर-53 का भी दौरा किया। यहां पर उन्होंने उस स्थान को देखा जहां पर आग लगने की घटना हुई थी। उन्होंने मौके पर ही सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि यहां पड़े कूड़े को उठवाएं तथा इस दौरान दुबारा से आग ना लगे, इसके लिए इस पर पानी का छिडक़ाव करवाएं। उन्होंने मौके पर दमकल वाहन के कर्मचारियों से भी कहा कि वे लगातार पानी का छिडक़ाव करें, ताकि दुबारा से आग ना लगे।