Mahira homes के एमडी सिकंदर ने निवेशकों के पैसों का इस्तेमाल बहन की शादी में किया,ईडी की जांच में खुलासा
तीन दिन और बढ़ा रिमांड,सात लोगों को आमने-सामने बैठाकर ईडी करेगी पूछताछ
Gurugram News Network-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया कि माहिरा होम्स समूह के प्रबंध निदेशक सिकंदर सिंह छोकर ने 1500 खरीदारों से वसूल की राशि का इस्तेमाल दिल्ली,गुरुग्राम और उत्तराखंड में करोड़ों की संपत्ति खरीदने के साथ-साथ बहन की गई अलीशान शादी में इस्तेमाल किया गया था।सुनवाई के दौरान ईडी ने सोमवार कोर्ट में जानकारी दी।सोमवार को सिकंदर छोकर का पांच दिन का रिमांड पूरा होने के बाद ईडी ने जिला सत्र एवं न्यायधीश की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट को ईडी ने अवगत करवाया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
आरोपी का नौ दिन के रिमांड मांग की।ईडी ने कोर्ट को अवगत करवाया कि पांच दिन के रिमांड के दौरान चार लोगों की छोकर के सामने बैठाकर पूछताछ की गई है।इसके अलावा आगामी रिमांड के लिए सात लोगों को सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे। आरोपी के वकील ने ईडी के रिमांड मांगने का विरोध किया और उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है।
कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों को देखते हुए ईडी को तीन और रिमांड की अवधि और बढ़ा दी। रिमांड के दौरान कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए गए कि आरोपी को मेडिकल करवाना होगा।इसके अलावा रोजाना दो से तीन बजे के बीच में आरोपी के वकील उनसे मिल सकेंगे।
विकास छोकर चल रहा फरार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माहिरा होम्स प्रकरण में समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर के दूसरे बेटे विकास छोकर की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और उत्तरप्रदेश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर चूकी है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी।ईडी उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।