Gurugram News Network – द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होते ही वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई है। ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए आज से ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। पहले ही दिन ट्रैफिक पुलिस ने 60 वाहन चालकों को काबू करते हुए उनके चालान काटे है। इनमे से 28 वाहन चालक ऐसे हैं जो गलत दिशा में वाहन चलाकर दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे थे।
13 मार्च को डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज के निर्देशानुसार निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने व सड़क यूजर्स/लोगों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए द्वारका एक्सप्रेस-वे के लिए यातायात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 1 इंटरसेप्टर व्हीकल भी लगाया गया है, ताकि ओवरस्पीड करने वाले वाहन चालकों को डिटेक्ट करके उनके चालान किए जा सके और सड़क हादसों को होने से बचाया जा सके।
द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए 5 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 2 उप-निरीक्षक व 3 सहायक-उप-निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी है। इनके अतिरिक्त 1 ट्राफी इंस्पेक्टर भी नियुक्त किया गया है। इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियों की सुपरविजन के लिए एसीपी ट्रैफिक वेस्ट क्राईम अगेंस्ट वूमेन सुरेंद्र कौर को भी नियुक्त किया गया है, जो द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप चलाने की देखरेख करेंगी और यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कराएगी।
गुरुग्राम पुलिस आमजन से सभी सड़क यूजर्स से अपील करती है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 पहिया वाहनों/टेंपो वाहनों सहित बैलगाड़ी, रिक्शा व साईकिल चलाने पर प्रतिबंध है और द्वारिका एक्सक्प्रेस-वे पर इन वाहनों का प्रवेश करने वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। प्रतिबंधित वाहनों के साथ द्वारका एक्स्प्रेस-वे पर प्रवेश न करने की ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है।