Gurugram News Network – आयुध डिपो के प्रतिबंधित एरिया में निर्माण रोकने गई नगर निगम की टीम के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। टीम ने पुलिस को मौके पर बुलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके साथ ही सेक्टर-5 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, नगर निगम के जेई विनीत ने शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को नगर निगम को एक शिकायत मिली थी कि अशोक विहार फेज-3 में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि यह आयुध डिपो का 900 मीटर का दायरा है जिसमें निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। इस पर टीम ने जब निर्माण कार्य बंद कराया तो सतीश कटारिया नामक व्यक्ति मौके पर आ गया जिसने टीम के साथ झगड़ा करते हुए गाली गलौज व मारपीट की।
आरोप है कि सतीश कटारिया ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार्रवाई के दौरान उनके साथ विभाग के अमर सिंह, विकास, राजेश, सत्यवान, मोहन, विकास कमार, मनोज, विकास पालीवाल, दीपक यादव व दीपक मौजूद थे जिन सभी के साथ भी सतीश ने यह हरकत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।