Gurugram News Network – सेक्टर-37 थाना एरिया में एक फैक्ट्री के पीछे से दर्जनों कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही गौरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव झाड़सा के रहने वाले रविंद्र दलाल ने बताया कि वह बजरंग दल और गौ रक्षा दल से संबंध रखते हैं। 10 फरवरी की रात करीब 12 बजे उन्हें एक दोस्त ने सूचना दी कि हरी नगर में कंपनी के पीछे खाली प्लॉट में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिसमें गाय- भैंस और बछड़ों के कंकाल पड़े हुए हैं। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पाया कि यहां 10 गाय और दो भैंस के कंकाल पड़े हैं जिन्हें कुत्ते नोंच रहे हैं। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पास ही काफी संख्या में अवैध रूप से डेयरी बनी हुई हैं। ऐसे में इन डेयरी में मरने वाले जीवों को यहां खुले में सड़ने के लिए फेंक दिया जाता है जिससे न केवल आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि बदबू के कारण लोगों का जीना भी मुहाल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।