Gurugram News Network – गांव धुनेला में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया जब कुछ युवकों ने एक कंपनी में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। इस घटना में करीब 10 लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव धुनेला के समीप गोदरेज नेचर सोसाइटी निर्माणाधीन है। यहां शिवम सिक्योरिटी कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे यहां कुछ युवक आए जिन्होंने कंपनी में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने यहां फायरिंग करने के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड की राइफल भी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पक्ष का कंपनी में पानी और बिल्डिंग मेटीरियल सप्लाई करने को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसकाे लेकर वह पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। आज दोपहर को आरोपियों ने यहां हमला कर दिया। जब कंपनी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सरजीत ने आरोपियों को रोकने के लिए हवाई फायर किया तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान बीच बचाव में जो भी आया आरोपियों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में गार्ड सरजीत के साथ-साथ इरशाद, आसिफ और नाजिर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस सहित सोहना अपराध शाखा मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के उपरांत ही वारदात के असली कारण पता लग पाएंगे। फिलहाल जांच कर घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।