Gurugram News Network – अवैध होर्डिंग बोर्ड व साइनेज बोर्ड के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जोन-3 क्षेत्र में विभिन्न सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट, बिजली के खंबों तथा डिवाइडरों से होर्डिंग बोर्ड व साइनेज हटाए।
सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में एनफोर्समेंट टीम शनिवार को जोन-3 क्षेत्र में पहुंची। यहां पर सेक्टर-45/46 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-52/57 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-56 बायोडायवर्सिटी पार्क डिवाइडिंग रोड तथा राजीव चौक से मेफील्ड गार्डन रोड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे सैंकड़ों होर्डिंग बोर्ड तथा साइनेज बोर्ड हटाए गए। टीम ने उक्त सभी सामग्री को जब्त भी किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव, डीटीपी सुमित मलिक, एटीपी सिद्धार्थ लगातार टीमों को दिशा-निर्देश देते रहे।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार किसी भी प्रकार के विज्ञापनों या साइनेज बोर्ड का प्रदर्शन करने से पूर्व नगर निगम गुरुग्राम के स्वीकृति लेना अनिवार्य है। सरकार द्वारा विज्ञापन स्वीकृति के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की हुई है। बिना पूर्व स्वीकृति के प्रदर्शित की गई विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।