Gurugram News Network – अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गोल्फ कोर्स रोड़ से 203 अवैध विज्ञापनों को हटाया गया। इनमें 8 पायलोन, 2 वॉलरैप तथा 193 फ्लैग पोस्टर शामिल हैं।
शनिवार को डीटीपी सुमित मलिक, एटीपी सिद्धार्थ, एई दलीप यादव, जेई सतेन्द्र, अंजू बाला सहित एनफोर्समेंट टीम गोल्फ कोर्स रोड पर पहुंची। यहां पर काफी संख्या में पायलोन, वॉलरैप व फ्लैग पोस्ट लगे हुए थे। टीम ने सभी विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान डीएलएफ, मर्सिडीज, एक्सिस बैंक, एमजीएफ टोयोटा, मैकडोनाल्ड, बीकानेरवाला व महिन्द्रा सहित कई कंपनियों के विज्ञापनों को हटाया गया।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी कंपनियों, बिल्डरों तथा विज्ञापन एजेंसियों से कहा है कि अगर वे नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार के विज्ञापन का प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो नियमानुसार स्वीकृति लें तथा निर्धारित फीस जमा करके अपने विज्ञापनों का प्रदर्शन करें। नगर निगम गुरुग्राम अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाएगा।