Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों को सील कर दिया है। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद आज यह कार्रवाई की गई है। टीम ने यहां ढाबों के साथ-साथ गैराज व अन्य दुकानों को सील कर दिया गया।
DTP मनीष यादव ने बताया कि सेक्टर-17-18 डिवाइडिंग रोड पर विभाग की करीब 3.82 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर दुकान, होटल, गैराज, मिठाई की दुकान बनाई हुई थी। जिन्हें सील किया गया है। जमीन पर कई हिस्सों में कोर्ट केस थे जिन पर कोर्ट से स्टे लगा हुआ था।
पैरवी करने के दौरान कोर्ट से स्टे को हटवाया गया और आज जमीन को खाली कराने के लिए प्रोसेस शुरू करते हुए दुकानों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एटीपी दिनेश सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जेई राजन, पारसमणी, प्रशांत व फील्ड टेकनीशियन पंकज सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा।