Gurugram News Network – गुरुग्राम निवासियों के जी का जंजाल बन चुके खेड़कीदौला टोल को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अगले छह महीने में इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि जमीन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है और नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ इसे अगले छह महीने में बनाए जाने की बात कही है।
डीसी ने बताया कि लंबे समय से लोगों द्वारा खेड़कीदौला टोल को हटाए जाने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया सहित GMDA, HSIIDC के अधिकारियों ने बैठक भी की और जमीन ट्रांसफर किए जाने काे लेकर प्रोसेस शुरू किया। HSIIDC द्वारा GMDA को जमीन ट्रांसफर कर दी गई है जोकि अब GMDA ने NHAI को यह जमीन दे दी है।
अब NHAI के अधिकारियों ने इस टोल को जल्द शिफ्ट किराए जाने की बात कही है। अधिकारियों ने कहा कि इसे नगर निगम गुरुग्राम और नगर निगम मानेसर के दायरे से लगभग बाहर किया जा रहा है। जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सफर करने वाले लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ था। ऐसे में अब इसे जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।