Gurugram News Network – लंबे समय से जर्जर हो चुके हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे को जल्द ही सेक्टर-36 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सेक्टर-36 में बस अड्डा बनाए जाने को लेकर HSIIDC से जमीन रोडवेज को ट्रांसफर किए जाने का प्रोसेस शुरू हो चुका है। जमीन प्राप्त करने के बाद रोडवेज करीब दो साल में इस बस अड्डे को तैयार कर देगा जिसके बाद बसों का संचालन सेक्टर-36 से ही किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में यह बस अड्डा जर्जर हो चुका है। इसके कई हिस्से से प्लास्टर गिरने की भी घटनाएं हो चुकी हैं। इस बस अड्डे के कारण यहां हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे सेक्टर-36 में शिफ्ट कर देने के बाद यहां केवल वर्कशॉप रह जाएगी जिसमें आम आदमी का प्रवेश करना वर्जित रहेगा। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अस्थाई तौर पर बस अड्डे के स्थान पर ऑटो को खड़ा कराया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो।
आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज के डिपो से वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्थानों के लिए बस सेवा संचालित की जाती है। नया बस अड्डा बनने के बाद इन सभी को सेक्टर-36 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।