कोविड-19 : JN-1 वेरिएंट को लेकर डीसी ने दिए ये आदेश
स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने व कोविड के मरीजों के लिए वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त आईसीयू तैयार करने के दिए आदेश
Gurugram News Network- गुरुग्राम में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग में कोविड संक्रमित दो नए केसों की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज ठीक हुआ है। अब जिले में कोरोना के कुल 10 सक्रिय केस हैं। वहीं, कोविड-19 के नए JN-1 वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजगता बरत रहा है। जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को विशेष आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में सभी स्वास्थ्य संस्थान में कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने व कोविड के मरीजों के लिए वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त ICU तैयार करने को कहा गया है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि कोविड के लक्षण वाले मरीजों से संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक अस्पताल में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग व परामर्श के लिए अलग OPD बनाई जाए। वहीं कोविड-19 के मरीज को भर्ती करने में आनाकानी करने वाले अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी 1860 की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।