Gurugram News Network – दिल्ली-एनसीआर में नाइजीरियन मूल के नागरिकों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। आरोपियों ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह एक व्यक्ति की रंजिश में हत्या करने की फिराक में थे। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने हथियार का भी प्रबंध कर लिया था और मौके की तलाश में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपियों की पहचान शुभम, प्रशांत पंवार और भक्ति लामा के रूप में हुई। भक्ति लामा मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और काफी लंबे समय से गुड़गांव में ही रहता है। भक्ति लामा पर 8 संगीन केस दर्ज हैं जबकि अन्य दोनों पर दो-दो केस दर्ज हैं।
आरोपियों ने बताया कि वह महंगा नशा करने के आदी हैं और इस नशे की पूर्ति करने के लिए वह नाइजीरियन मूल के लोगों को महंगा नशा उपलब्ध कराते थे। इससे होने वाली कमाई को वह अपने नशे की पूर्ति के लिए इस्तेमाल करते थे। इसी दौरान उनकी एक व्यक्ति से लड़ाई हो गई और रंजिश रखते हुए वह उसे मारने की योजना बना रहे थे, लेकिन सेक्टर-9 पुलिस ने उन्हें पहले ही काबू कर लिया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।