Gurugram News Network – उज्बेकिस्तान से गुरुग्राम में इलाज कराने आए तीन भाइयों के साथ फर्जी पुलिसकर्मियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर होंडा सिटी कार में आए और जांच के नाम पर पीड़ितों से बैग ले लिया। जांच करने के दौरान आरोपियों ने उनके बैग में रखे 16 हजार डॉलर निकाल लिए जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, उज्बेकिस्तान निवासी सोबी रॉय बोतिर ने बताया कि वह किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में आया हुआ है और नजदीक ही एक होटल में रुका हुआ है। उसके दो भाई भी उसके साथ उज्बेकिस्तान से गुरुग्राम आए हैं। कल वह अपने भाइयों के साथ मॉल-51 गया था। वापस लौटते वक्त होटल के पास ही एक होंडा सिटी कार आकर रुकी जिसमें पुलिस की वर्दी पहने लोग बैठे हुए थे।
गाड़ी में बैठे लोगों ने उन्हें अपना पुलिस का आईडी कार्ड दिखाया और जांच करने की बात कहकर उनका बैग ले लिया। आरोप है कि बैग लेने के बाद आरोपियों ने उनके बैग में रखे करीब 16 हजार डॉलर निकाल लिए। पुलिस के मुताबिक, 16 हजार डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 13 लाख 50 हजार रुपए है। पीड़ित ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।