Gurugram News Network – हाईटैक हो चुकी साइबर सिटी के जंगल में कच्ची शराब बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 26 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हैड कांस्टेबल जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बालियावास निवासी सुखबीर व एक अन्य व्यक्ति बालियावास में डीएलएफ फार्म के पास जंगल में कच्ची शराब बना रहे हैं। इस पर वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दूर से देखा कि जंगल में एक स्थान पर धुआं उठ रहा है।
इस पर वह नजदीक पहुंचे तो पाया कि पाया कि दो लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस पर उन्होंने मौके से दो लोगों को काबू कर पूछताछ की तो उनकी पहचान सुखबीर व बिहार के रहने वाले संतोष यादव के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 26 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने उनसे शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।