Gurugram News Network – शनिवार को मानेसर में फूड सेफ्टी विभाग ने छापामार कार्रवाई की। यहां एक दुकान कम फैक्ट्री की शिकायत आने पर विभाग ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई की सूचना जब आसपास के दुकानदारों तक पहुंची तो वह अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि टीम ने शिकायत के आधार पर गांव भांगरौला स्थित शिवम फूड सर्विस नामक फैक्ट्री पर छापेमारी की। यहां से मसूर दाल, चना, उड़द, बेसन, पनीर सहित चीनी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। उन्होंने बताया कि रेड के दौरान लिए गए सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस दुकान कम फैक्ट्री से यह सैंपल लिए गए हैं उसकी कई दिनों से विभाग में शिकायत आ रही थी कि इसके द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखे बिना ही खाना सप्लाई किया जा रहा है। इस दुकान से कंपनियों में खाना सप्लाई किया जाता था।