Gurugram News Network – द्वारका एक्सप्रेसवे पर बदमाशों द्वारा एक पुलिसकर्मी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर बदमाशों को काबू करने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपियों की बाइक फिसल गई और वह गिर गए। जब पुलिसकर्मी उन्हें काबू करने के लिए आरोपियों के पीछे भागे तो एक आरोपी ने पुलिसकर्मी पर नुकीली वस्तु से वार कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया। बजघेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ASI ने बताया कि वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ गस्त पड़ताल पर थे। उन्हें सूचना मिली कि बाइक पर सवार होकर चार युवक सराय अलावर्दी की तरफ से बजघेड़ा की तरफ आ रहे हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर वह सिपाही प्रवीण, एसपीओ वेद प्रकाश के साथ नाकाबंदी करने लगे। इस दौरान उन्हें एक बाइक पर चार युवक आते दिखाई दिए। बाइक सवार ने जब पुलिसकर्मियों को देखा तो वह अपनी बाइक को मोड़कर द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ भागने लगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर उनकी बाइक स्लिप हो गई जिसके बाद चारों आरोपी अलग-अलग दिशा में भागने लगे। इस पर वह सभी इन चारों को पकड़ने के लिए भागे तो एक आरोपी ने सिपाही प्रवीण के सिर पर किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया। इस दौरान उन्होंने दो आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान जींद के रहने वाले बिजेंद्र उर्फ कोकी व दूसरे की पहचान रोहतक के रहने वाले कर्मबीर के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से एक बैग मिला जिसमें पेचकस, लोहे की रॉड व कुछ सिक्के मिले। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है।