Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण (HSVP) द्वारा गुरुग्राम में नया सेक्टर बसाने की तैयारी की जा रही है। यह सेक्टर-16 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। अधिकारियों द्वारा जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाते हुए रिहायशी प्लॉट काटेगा। इस 16 एकड़ जमीन पर ड्रीम सिटी बनाने की योजना थी। इस नए सेक्टर को सेक्टर-13 के रूप में बसाया जाएगा।
HSVP ने 2003 में ओल्ड दिल्ली रोड पर ड्रीम सिटी विकसित करने के लिए 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। लोगों ने इसका विरोध किया था। जमीन मालिकों ने अधिग्रहण के खिलाफ कोर्ट का रुख कर लिया था। 20 वर्षों तक चले केस के बाद HSVP की जीत हुई। HSVP की भूमि अधिग्रहण अधिकारी सुमन भाकर ने जमीन का अवॉर्ड भी सुना दिया है। इसमें संबंधित जमीन के मालिकों को चार लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सेक्टर-13 को बसाए जाने के लिए 16 एकड़ जमीन पर हुए कब्जों को हटाया जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जमीन से स्थाई और अवैध स्थाई कब्जे को हटाकर जमीन को कब्जे में लिया जाएगा। इसके बाद सेक्टर को विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग की इस योजना के बाद शहर के बीचों बीच अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा हाे जाएगा। सेक्टर विकसित होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।