Gurugram News Network – शहर में साइबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों ने आज दो लोगों को अपना निशाना बनाया और अलग-अलग तरीके से उन्हें लाखों रुपए की चपत लगा दी। अलग-अलग थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अक्षिता गर्ग ने बताया कि वह सेक्टर-43 में रहती हैं। उन्हें एक व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन टास्क का ऑफर आया था जिसके बाद उन्हें एक लिंक के जरिए कार्य दिया गया। इसमें उन्हें पहले छोटी राशि निवेश करने पर प्रॉफिट के साथ रुपए वापस किए गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने हजारों रुपए निवेश किए तो यह रुपए ब्लॉक कर दिए गए। टास्क पूरा न होने की बात कहकर उनसे बार-बार राशि निवेश कराई जाने लगी। जब वह करीब सवा 4 लाख रुपए निवेश कर चुकी थी और उन्हें रुपए वापस नहीं मिले तो उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
वहीं, साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत देकर बादशाहपुर के रहने वाले शंकर कुमार शाह ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं। उन्होंने एक्सिस बैंक से QR कोड स्कैनर लेने के लिए आवेदन किया था। यह QR कोड देने के लिए कथित बैंक अधिकारी ने उन्हें फोन किया और उनसे करीब 28 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।